काबुल में जम्हूरियत अस्पताल के सामने भयानक विस्फोट, 40 की मौत
मध्य काबुल में शनिवार को सिदारत स्क्वेयर के पास हुए एक भयानक विस्फोट में 40 की मौत हो गई हैं और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है

काबुल। मध्य काबुल में शनिवार को सिदारत स्क्वेयर के पास हुए एक भयानक विस्फोट में 40 की मौत हो गई और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने अपराह्न् लगभग 12.50 बजे हुआ, जहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं।
#WATCH: Spot of the bomb blast in Kabul which killed 17, injuring 110 #Afghanistan pic.twitter.com/jenhdgdlQI
— ANI (@ANI) January 27, 2018
उन्होंने कहा, "हमें इलाके में भयानक विस्फोट सुनाई दिया, जो सिदारत स्क्वेयर से कुछ मीटर दूर है। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।"
सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के रूप में इलाके को घेर लिया है। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
लगभग 50 लाख आबादी वाले इस राजधानी शहर में पिछले कुछ सालों से लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं।
काबुल में स्थित एक आलीशान होटल पर तालिबान द्वारा 20 जनवरी को किए गए हमले में 14 विदेशियों सहित 20 से अधिक लोग मारे गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।
#Afghanistan Public Health Ministry confirms 75 people wounded in massive explosion in Kabul City. pic.twitter.com/0dIO0ueN5W
— ANI (@ANI) January 27, 2018


