सीएए पर मुट्ठी भर लोग फैला रहे भ्रम : योगी
भाजपा नेता ने यहां सीएए के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी की नागरिकता छीनने वाला भी नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है।

गया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें ऐसे समय में लोगों को गुमराह कर रही हैं जब भारत श्रेष्ठ बनने की ओर अग्रसर है।
भाजपा नेता ने यहां सीएए के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह किसी की नागरिकता छीनने वाला भी नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है। उन्होंने दावा किया कि इस कानून से किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस कानून को संशोधित कर लाने में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया जाना चाहिए लेकिन विपक्ष और कुछ मुट्ठी भर लोगों द्वारा इस कानून के विरोध में भ्रम फैलाया जा रहा है। ये लोग एक समुदाय विशेष को गुमराह करने में लगे हुए हैं लेकिन झूठ कितना भी फैलाया जाए, वह कभी सच नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें ऐसे समय में लोगों को गुमराह करने में लगी हैं जब भारत श्रेष्ठ बनने की ओर अग्रसर है।


