Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी में कल 16 दिसम्बर को निकलेगी गुरु घासीदास की भव्य शोभायात्रा

सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियां होंगी सम्मानित

राजधानी में कल 16 दिसम्बर को निकलेगी गुरु घासीदास की भव्य शोभायात्रा
X

रायपुर। पवित्र गिरौदपुरी धाम में अवतरित महान संत गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर परंपरानुसार राजधानी में कल 16 दिसम्बर को आमापारा प्लाजा से ‘सात श्वेत ध्वजवाहक संतों’ की अगुवाई में दोपहर 2 बजे छ.ग. प्रदेश की सबसे बड़ी गुरु घासीदास जी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो आजाद चौक, पुरानी बस्ती, बूढ़ा तालाब, नगर निगम व्हाइट हाउस, मोतीबाग होते हुए गुरु घासीदास चौक (नगर घड़ी) पहुंचकर समाप्त होगी जहां संतो की पूजा अर्चना व मंगल आरती के साथ अतिथियों का उद्बोधन होगा तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियों को सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन समिति के प्रमुखजन श्रीमती शकुन डहरिया, के.पी. खण्डे, डॉ.जे.आर. सोनी, एस.के. सोनवानी, आर.पी.भतपहरी, सुंदरलाल लहरे, सुंदरलाल जोगी एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा का 28 वां वर्ष है जिसमें गुरु की शिक्षाओं एवं उनके आदर्शों को प्रदर्शित करती हुई अनेकों आकर्षक झांकियां, पंथी, बैंड, धुमाल, डीजे. तथा अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र होंगे ।

आयोजकगणों ने सतनामी समाज के सभी सदस्यों को सपरिवार श्वेत वस्त्र धारण कर इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it