Top
Begin typing your search above and press return to search.

वार्षिकोत्सव में दिखी वैश्विक संस्कृति की झलक

विश्व भारती स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने विश्व में प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया

वार्षिकोत्सव में दिखी वैश्विक संस्कृति की झलक
X

ग्रेटर नोएडा। विश्व भारती स्कूल ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने विश्व में प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया।

विभिन्न देशों की सांस्कृतियों को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है, जिससे दर्शक प्रभावित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. भावना कुलश्रेष्ठ ने स्कूल का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। वसुधैव कुटुम्बकम के माध्यम से छात्रों ने भारत, जापान, ब्राजील, अफ्रीका, कोरिया, चीन, रूस और मिश्र आदि देशों की मुख्य संस्कृतियों, नृत्य, कला व संगीत को एक तार में पिरोकर प्रस्तुत किया। अभिभावकों को स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। विद्यालय के सचिव एमएल. नक्कासी ने कहा कि हमारे विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के साथ सभी देशों की संस्कृति का भी आदर करते हैं।

मुख्य अतिथि भीम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि आज बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरुरत इस बात की है कि उन्हें कैसे तराशा जाए और उन्होंने बच्चों को संस्कार युक्त जीवन अपनाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की। वरुण भाटी, पैरा ओलंपिक पदक विजेता ने कार्यक्रम की बधाई देते हुए अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ- साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व समाज सेवा आदि में भी भाग लेने की ओर प्रेरित करें। स्कूल के रंगारंग कार्यक्रम के अंत में स्कूल गीत तथा राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it