ए जेंटलमैन का अगला गीत बात बन जाए हो रहा जारी
आगामी फिल्म 'ए जेंटलमैन' का दूसरा गाना 'बात बन जाए' गुरुवार को जारी होने जा रहा है

मुंबई। आगामी फिल्म 'ए जेंटलमैन' का दूसरा गाना 'बात बन जाए' गुरुवार को जारी होने जा रहा है। यह गाना सुपरहिट गीत 'आप जैसा कोई' का रीमेक है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडीज मियामी के समुंद्र के किनारे थिरकते हुए दिखाई देंगे। यह एक मजेदार रोमांटिक गीत है।
वीडियो में, जैकलिन सिद्धार्थ को प्रेरक रूप से अपने साथ पार्टी में जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रही है, फिर दोनों उत्साह से धुन पर ताल से ताल मिलाते हुए नजर आए। हम इससे पहले फिल्म के ट्रेलर में इस गीत की एक झलक देख चुके हैं।
टीजर में जैकलिन फर्नाडीज हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि सिद्धार्थ का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई दे रहा।
सिद्धार्थ ने गीत की एक झलक को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
दोनों इससे पहले रिलीज हुए गीत से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं, वही टीजर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की लालसा को अधिक बढ़ा दिया है।
फिल्म के ट्रेलर को बेहतरीन प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित, राज और डी.के. द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी।


