सूने मकानों में नकबजनी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
राजस्थान में जयपुर में पुलिस ने सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह काे गिरफ्तार किया है

जयपुर। राजस्थान में जयपुर में पुलिस ने सूने मकानों में नकबजनी करने वाले गिरोह काे गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) कावेन्द्र सिंह सागर ने आज बताया कि वैशालीनगर, चित्रकूट एवं अन्य इलाकों में लगातार चोरी की वारदातों के बाद पुलिस का विशेष दल गठित किया गया।
दल ने गहन जांच पड़ताल के बाद चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना आशिफ खान उर्फ अरबाज (24) सहित कासिम (25) वसीम (25) को गिरफ्तार किया गया है। इसी गिरोह ने परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह के घर बी.- 42 कृष्णा कॉलोनी में 31 अक्टूबर को ताला तोड़कर सोना, चान्दी का सामान चोरी किया था।
उन्होंने बताया कि आसिफ और कासिम सगे भाई हैं। आसिफ 30 अक्टूबर को ही जेल से रिहा हुआ और अगले ही दिन उसने चोरी की वारदात की। उक्त गिरोह सूने मकानों की रैकी करके रात में चोरी करता है। वसीम भी चोरी के आरोप में दो वर्ष तक जेल में रहा है। उक्त शातिर नकबजनों के विरूद्ध दर्जनों वारदातें करने के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।


