खुद को मंत्री का निजी सचिव बताकर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
निजी सचिव एवं ओएसडी बताकर नौकरी आदि दिलाने के नाम लोगों से रुपया ठगने वाले जालसाज को लखनऊ के गौतम पल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फाेर्स (एसटीएफ) ने खुद को मंत्रियों और अधिकारियों का निजी सचिव एवं ओएसडी बताकर नौकरी आदि दिलाने के नाम लोगों से रुपया ठगने वाले जालसाज को लखनऊ के गौतम पल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बृहस्पतिवार को यहां से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले काफी से एसटीएफ को शिकायतें मिल रही थी कि एक व्यक्ति विधायकाें एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों काे फोन कर अपने आपकाे राज्य सरकार के मंत्रियों एवं उच्चाधिकारियों का निजी सचिव एवं ओएसडी बताकर अपने परिचितों काे नौकरी दिलाने, ठेका दिलाने, असलहे का लाइसेन्स बनवाने एवं जमीनी विवादों का निपटारा कराने आदि के लिए दबाव बनाकर धन उगाही का काम कर रहा है।
उन्होंनेे बताया कि इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में बुधवार रात एसटीएफ को सूचना मिली की खुद को मंत्रियों एवं अधिकारियों का निजी सचिव और ओएसडी बताने वाला जालसाज लखीमपुर-खीरी जिले के ईषानगर इलाके फत्तेपुर निवासी राजकुमार शुक्ला लखनऊ के जियामऊ स्थित कैंसर अस्पताल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर एसटीएफ बताये गये स्थान कैंसर अस्पताल के पास पहुंची और फर्जी निजी सचिव रात करीब साढ़े दस बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग के पास से मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड तथा अन्य आई बरामद की गई।
मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज ने पूछताछ पर बताया कि वह करीब 02 माह पूर्व मंत्री का निजी सचिव एवं ओएसडी बनकर लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक काे फाेन करके अपने बहनाेई राम नरायन पाण्डेय निवासी मनिकापुर, काेतवाली, खीरी के जमीनी विवाद काे निपटाने के लिए अनुचित दबाव एवं प्रभाव बनाने का प्रयास किया था । इसके अलावा उसने क्षेत्रीय विधायक काे फोन करके अपने गांव और अगल बगल के स्थानाें पर इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगवाने के लिए भी अनुचित प्रभाव का उपयोग कर गांव में हैडपम्प लगवाये थे। इसके बाद उसने बहराइच के जिलाधिकारी बहराईच को फोन करके खीरी के मंगरौली कस्बा निवासी मनीष कुमार सिंह को खीरी में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का ठेका दिलवाने के लिए अनुचित दबाव बनाने का प्रयास किया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने खीरी के ईषानगर विकास खण्ड के बीडीओ काे फोन करके साेलर लाईट लगवाने के लिए अनुचित प्रभाव/दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था। इसके अलावा सचिवालय में नौकरी लगाने और प्रधानमंत्री आवासीय योजना में आवास दिलाने के नाम पर पैसे लिये गये थे।
मिश्र ने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार किये गये जालसाज के विरूद्ध गौतम पल्ली थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 170, 419, 420 व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार जालसाज को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


