घर में आग लगने से जलकर एक की मौत
रॉक गांव में एक घर में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई

बिलासपुर। रॉक गांव में एक घर में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक कल रात अपनी खाट के नीचे गोरसी जलाकर सो रहा था कमरे में लकड़ी और कंडा भी रखा हुआ था जिसके चलते कमरें में आग लग गई। आग की लपटें देखकर परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर आग बुझाते हुए झुलसे युवक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद भी परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने भी परीक्षण करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक रात को शराब भी पिया हुआ था। पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है।
सीपत पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रांक निवासी संतोष यादव पिता सीताराम 28 वर्ष शनिवार के नशे में घर आया था। युवक के घर वालों ने उसे खाना खाने कहा किन्तु शराब बे नशे में युवक ने खाना खाने से मना कर दिया। युवक शराब के नशे में अपने कमरे में सोने चला गया। कमरे में आग तापने गोरसी भी रखा था। देर रात ग्रामीणों ने घर से धुंआ निकलते देख आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के जुटने तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। घर में आग लगने से घर के अन्य सदस्य बाहर निकल आये थे किन्तु शराब के नशे में सो रहा संतोष बाहर नहीं निकल पाया। ग्रामीण जब तक आग बुझाते तक तक आग की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी।
कमरे में रखे थे कंडे और जलाऊ लकड़ियां
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जिस कमरे में सो रहा था वहीं पटाव में जलाने के लिए कंडे और जलाऊ लकड़ियां भी जिसके कारण आग और तेज से भड़क गई थी। सीपत पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है।


