अहमदाबाद में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मौजूद
गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम पी मिस्त्री ने बताया कि उमा एस्टेट की एक केमिकल फैक्ट्री में शाम को भीषण आग लग गई। आग में केमिकल भरे प्लास्टिक और मेटल के बैरल फटने लगे। आग की लपटों ने निकट के कपास के गोदाम को भी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल की 22 गाडियों के साथ 100 से अधिक दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद 2230 बजे आग पर काबू पा लिया। आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
पुलिस ने बताया कि आग से केमिकल फैक्ट्री में रखा लगभग दो करोड रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया तथा निकट की अंकुर सिड्स कंपनी को भी नुकसान हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


