हल्द्वानी में शो रूम में आग लगने से मचा हड़कंप, कीमती सामान खाक
उत्तराखंड के हल्द्वानी में ब्लैक बेरी के शो रूम में रविवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में ब्लैक बेरी के शो रूम में रविवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन दुकान में रखा कीमती माल खाक हो गया।
नैनीताल रोड पर स्थित शो रूम में आग लगने का यह वाकया दोहपर का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त शो रूम में कुछ कर्मचारी व ग्राहक थे जिन्होंने किसी तरह बाहर भाग कर जान बचायी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे शो रूम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दुकान में रखा सामान खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस व अग्निशमन (फायर बिग्रेड) दल को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस व फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंच गयीं। आग की लपटों ने पास के अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान नैनीताल मुख्य मार्ग पर हडकंप मचा रहा। भीड़भाड़ के कारण यातायात बाधित हो गया। पुलिस को कुछ समय के लिये यातायात रोकना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका था। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।


