प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में आग लगने से मची अफरातफरी
उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर खड़ी ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर खड़ी ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।
रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त धर्म राजाराम ने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी थी। अचानक ट्रेन के एक डिब्बे से लोगों ने धुआं उठते देखा गया। रेल कर्मचारी ने आरपीएफ और आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों और रेल कर्मचारियों ने खिड़की तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग को बढ़ता देख मौके पर अग्निशमन विभाग की गाडियों को बुलाना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
उन्हेांने बताया जिस समय ट्रेन में आग लगी उसमें कोई यात्री मौजूद नही था। हरिद्वार रेलवे के सहायक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग शॉट शर्किट की वजह से लगी होगी।


