फिल्मोग्राफी में विद्यार्थियों के निर्देशित फिल्म शो का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक प्रथम वर्ष विद्यार्थियों द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत फिल्मों का प्रीमियर शो का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक प्रथम वर्ष विद्यार्थियों द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत फिल्मों का प्रीमियर शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल नौ फिल्मों को उनकी परफॉर्मन्स के आधार पर चयन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में लेखन क्षमता, टीम वर्क, कल्पना शक्ति , अभिनय क्षमता आदि का विकास करना था।
स्वीटलिना घोष द्वारा निर्देशित फिल्म “उम्मीद” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिल्म का विषय नशा मुक्ति पर आधारित था, जिसको छात्रों ने सहज एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
द्वितीय स्थान फिल्म “सोशलिजशन” को मिला जिसे आयुष पाल द्वारा निर्देशित किया गया। तृतीय स्थान अंजलि एवं अनिशा द्वारा निर्देशित फिल्म “उड़ान” को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता, समस्त डीन एवं विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं प्रथम वर्ष के छात्र उपस्थित थे।
निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन व फिल्मों की गुणवत्ता की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम जिससे छात्रों के सर्वांगीण विकास में मदद मिले उनका आयोजन नियमित रूप से करते रहना चाहिए।


