सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कावंड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पूर्वी गंगा नहर में पलटने से एक कांवड़िये की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कावंड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पूर्वी गंगा नहर में पलटने से एक कांवड़िये की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए।
दो कांवड़िये लापता हैं। घायल कांवड़ियों को नजीबाबाद के समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कांवड़िये गंगा नदी से जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
मंगलवार सुबह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कालरा गांव के करीब 40 कांवड़िये जल लेने ट्रैक्टर ट्रॉली से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पूर्वी गंगा नहर में जा गिरी।
कई कांवड़िये तैर कर बाहर आ गए, कुछ को क्रेन की सहायता से बचा लिया गया, जबकि एक कांवड़िये उमेश की मौत हो गई। दो कांवड़िये महेंद्रपाल व प्रेमपाल लापता हैं। घायल हुए 20-25 कावंड़ियों को नजीबाबाद समीरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
लापता कांवड़ियों की तलाश में पुलिस के गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं।


