Top
Begin typing your search above and press return to search.

तेजस्वी के संकल्प को लेकर चलेगा संपर्क अभियान, बताएंगे 1990 से पहले और 17 महीने की सच्चाई

आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर युवा राजद पूरी तरह से सक्रिय हो गया है

तेजस्वी के संकल्प को लेकर चलेगा संपर्क अभियान, बताएंगे 1990 से पहले और 17 महीने की सच्चाई
X

पटना। आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर युवा राजद पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने रविवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो संकल्प लिया है कि 2025 में सरकार बनाकर जनता के हित में अधूरे कार्य पूरे करेंगे, उसे युवा राजद मजबूती से समर्थन देता है।

राजेश यादव ने कहा कि 11 जून को लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन से राज्यभर में व्यापक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान में जनता को बताया जाएगा कि 1990 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, लालू यादव के आने के बाद कैसे बदलाव आए, और जब तेजस्वी यादव को 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहने का मौका मिला तब उन्होंने क्या-क्या किया।

Youth RJD.jpg

राजेश यादव ने कहा कि "लालू यादव ने सत्ता में आने के बाद समाज के वंचित तबकों को हक और सम्मान दिलाया। हम यह भी बताएंगे कि 1977 में हुए नरसंहार जैसे दौर में वे मुख्यमंत्री नहीं थे, लेकिन जब वे सत्ता में आए तो उन्होंने सामाजिक न्याय को मजबूत किया।"

उन्होंने कहा कि “17 महीने में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग और आईटी सेक्टर में कई ठोस कदम उठाए गए। युवाओं को नौकरी और बहाली की दिशा में विश्वास मिला, जिसे हम 2025 में पूरी तरह से लागू होते देखना चाहते हैं।”

युवा राजद ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जनता को यह बताया जाएगा कि:

भाजपा 65% आरक्षण खत्म करना चाहती है, जिसे राजद किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगा।

2005 में जब सत्ता बदली थी, उस दौर के युवा आज भी बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने उन्हें उम्मीद दी है और रोजगार की गारंटी देने का काम किया है।

2025 में सरकार बनने पर जो वादे किए गए हैं, जैसे नौकरी, सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

राजेश यादव ने कहा कि "यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, सामाजिक न्याय, आरक्षण, और युवाओं के भविष्य की है। तेजस्वी यादव की अगुवाई में हम हर गली, हर गांव जाकर जनता को यह बात समझाएंगे।"

Rajesh Yadav.jpg

यह खबर युवा राजद की रणनीति और आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की तैयारियों की झलक देती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it