कांग्रेस के विधायकों को भाजपा में शामिल किया जाना एक साजिश: आॅस्कर फर्नांडीस
आॅस्कर फर्नांडीस ने गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के तीन विधायकों को भाजपामें शामिल किये जाने को एक साजिश करार दिया
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री आॅस्कर फर्नांडीस ने गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के तीन विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल किये जाने को एक साजिश करार देते हुए आज कहा कि इससे भाजपा की हताशा परिलक्षित होती है।
फर्नांडीस ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की इस करतूत का जवाब राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा के लिए निश्चित रूप से निर्वाचित होंगे।
पटेल अनुभवी और वरिष्ठ राजनेता हैं, कांग्रेस विधायक उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।पटेल को विधायकों के पर्याप्त मत मिलेंगे। कांग्रेस ने पटेल को राज्यसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत सहित तीन विधायकों ने कल पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। भाजपा ने आनन-फानन में राजपूत को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर पटेल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आठ अगस्त को चुनाव होंगे। भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और राजपूत को पार्टी प्रत्याशी बनाया है।


