जमीन पर कब्जा लेने गए पुलिस व किसानों के बीच झड़प
पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी जिसमें कई किसान चोटिल हो गए, विरोध कर रहे किसान नेता सुनील फौजी समेत दर्जनों किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र के गांव कचैड़ा में शुक्रवार हाईटेक बिल्डर पुलिस व प्रषासन के साथ जमीन पर कब्जा लेने का किसानों ने विरोध किया। विरोध के दौरान किसानों व पुलिस के बीच झड़प हुई।
आरोप है कि
कचैड़ा गांव में हाईटेक सिटी बिल्डर किसानों से जमीन ली है। किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की दर्ज पर अतिरिक्त मुआवजा, दस फीसदी विकसित भूखंड समेत अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिससे बिल्डर को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है।
किसानों का आरोप है कि शुक्रवार को दादरी एसडीएम अंजनी कमार सीओ दादरी निषांक शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ कचैड़ा गांव में आए व किसानों के खेतों पर जबरन कब्जा करने लगे कब्जा करने के दौरान जेसीबी मशीनों से खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया, किसानों ने उनकी इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस व प्रशासन के बीच नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
किसानों का कहना था कि पहले हमारी मांग पूरी की जाए उसके बाद ही कब्जा लिया जाए। किसानों के साथ बिल्डर उनकी मांगों पर समझौता कर चुका है इसके बाद वह समझौते का उल्लंघन कर रहा और जबरन जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास करने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग ले रहा है।
इस संबंध में किसानों ने एसडीएम को हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमे के कागजात दिखाएं परंतु पुलिस प्रशासन में उनकी एक बात नहीं सुनी कचैडा गांव के प्रधान तेज सिंह ने आरोप लगाया कि 2013 में हाईटेक सिटी के लोगों ने किसानों के साथ समझौता किया था जिसमें किसानों को 10 फीसदी आबादी प्लाट गांव का विकास भूमिहीनों के लिए 70 गज का प्लॉट आदि मांगों पर सहमति बनी थी
लिखित मे समझौता किया गया था जिसमें प्रशासन के लोग शामिल भी रहे थे परंतु समझौते को लागू करने के बजाय जबरन जमीनों पर कब्जा लिया जा रहा है। गांव के पूर्व प्रधान सुशील प्रधान ने बताया बिल्डर के साथ 2010 2013 में जो समझौते हुए थे उनका पालन नहीं किया जा रहा है।
इस कारण किसानों में भारी असंतोष है। इसी वजह से किसान बिल्डर द्वारा जबरन कब्जे का विरोध कर रहे थे।
इस दौरान जय जवान जय किसान आंदोलन के नेता सुनील फौजी दर्जनों किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन पर कब्जा लेने का विरोध करने लगे।
किसान जेसीबी मशीन के आगे खड़े होकर कब्जा लेने से साफ मना कर दिया, आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने किसानों को वहां से हटाने के लिए लाठियां भाजी और दर्जनों किसानों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किसानों को पुलिस लाइन लाया गया। किसानों पर लाठी चार्ज व गिरफ्तारी का किसान संगठनों ने विरोध किया है।


