चीन के एक न्यायालय ने ताइवान के कार्यकर्ता ली मिंग-चे को दी पांच साल की सजा
चीन के एक न्यायालय ने आज ताइवान के मानवाधिकार कार्यकर्ता ली मिंग-चे को सरकार का तख्ता पलट की कोशिश करने के आरोप में पांच साल जेल की सजा सुनायी

बीजिंग। चीन के एक न्यायालय ने आज ताइवान के मानवाधिकार कार्यकर्ता ली मिंग-चे को सरकार का तख्ता पलट की कोशिश करने के आरोप में पांच साल जेल की सजा सुनायी।
न्यायालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ली को दी गई सजा की जानकारी दी गयी है। ताइवान के एक सामुदायिक कालेज में शिक्षक और गैर सरकारी संगठन में मानवाधिकार कार्यकर्ता ली मार्च महीने में अपनी चीन यात्रा से लापता थे। इसके बाद चीन प्रशासन ने उन पर तख्ता पलट की कोशिश का आरोप लगाया। सितंबर में हुई पहली सुनवायी की वीडियो में उन्होंने तख्ता पलट के आरोपों को स्वीकार किया था लेकिन उनकी पत्नी ने इस सुनवायी की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।
मध्य हुनान प्रांत के न्यायालय ने सोशल मीडिया पर सुनवायी की जारी वीडियो के अनुसार, सरकार के तख्ता पलट की कोशिश के आरोप में ली को पांच साल की सजा का निर्णय की कॉपी ली को सौंप दी गयी है। ली के अलावा चीनी कार्यकर्ता पेंग युहुआ को भी सात साल की सजा के निर्णय की कॉपी सौंप दी गयी।
वीडियो में न्यायालय ने पेंग को तख्ता पलट के लिए प्रेरित करने वाला और ली को सक्रिय भागीदार बताया है। ली और पेंग दोनों ने इस निर्णय को स्वीकार कर लिया है और वे इसके निर्णय के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।
Taiwan resident Lee Ming-che was sentenced to five years in prison on Tuesday in Hunan province for subversion of state power, and deprived of political rights for two years. Li has refused to appeal. pic.twitter.com/Hxt9H7Z39E
— People's Daily,China (@PDChina) November 28, 2017


