Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली जिमखाना के निदेशक पर पुलिस की अनुमति के बिना तिरंगा मार्च निकालने का मामला दर्ज
दिल्ली जिमखाना के निदेशक और दिल्ली भाजपा महासचिव कुलजीत सिंह चहल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा निकाल कर नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है

नई दिल्ली। दिल्ली जिमखाना के निदेशक और दिल्ली भाजपा महासचिव कुलजीत सिंह चहल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा निकाल कर नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त, नई दिल्ली, अमृता गुगुलोथ ने कहा कि आरोपी ने शनिवार सुबह बिना अनुमति के एक मार्च निकाला था जब वीआईपी काफिले की तैनाती की गई थी।
जिसके बाद, पुलिस ने चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 186 और 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
Next Story


