स्पाट बिलिंग बताकर किसान को थमाया 86 हजार का बिल
विद्युत विभाग द्वारा अकलतरा क्षेत्र में शुरू किये गये स्पाट बिलिंग लोगों के लिए बड़ी समस्या लेकर आया है

अकलतरा क्षेत्र में सैकड़ों उपभोक्ता बिल सुधरवाने पहुंच रहे दफ्तर
जांजगीर। विद्युत विभाग द्वारा अकलतरा क्षेत्र में शुरू किये गये स्पाट बिलिंग लोगों के लिए बड़ी समस्या लेकर आया है। उपभोक्ताओं को थमाई जा रही अनाप-शनाप बिल को लेकर लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है।
तरौद निवासी हरिद्वार सिंह को तो विभाग ने 86 हजार 720 रूपए का बिल थमा दिया था, जिसे लेकर उसकी धड़कने बढ़ गई थी। लोगों के समझाने के बाद किसी तरह बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचने पर पता चला कि उसे महज 130 रूपए ही जमा करने है।
ऐसे ही सैकड़ों उपभोक्ता इनदिनों बिजली विभाग के अकलतरा कार्यालय में बिल सुधरवाने सुबह से शाम तक कतार लगाये देखे जा सकते है।
जिले में उपभोक्ताओं की परेशानी कम करने की नियत से स्पाट बिलिंग योजना प्रारंभ किया गया था। जिसके लिए बैंगलोर की एड टेक्नालॉजी कंपनी को ठेका दिया गया है, इसके द्वारा सर्वे का काम पूरा करने के बाद फरवरी माह से स्पाट बिलिंग का कार्य शुरू किया गया।
कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मीटर रीडिंग उपरांत बिल थमाया जाने लगा, इसके साथ ही उपभोक्ताओं की ओर से शिकायतें भी शुरू हो गई। कुछ प्रकरण तो ऐसे भी आये जिसमें गरीब परिवार को हजारों का बिल थमा दिया गया। वहीं मीटर रीडिंग 30 दिनों के अंतराल के बजाय डेढ़ से दो माह के अंतराल में होने से विद्युत खपत का यूनिट बढ़ने के साथ ही टैरिफ स्लेब बढ़ जाने से अनावश्यक रूप से उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल थमाया जा रहा है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एआईसीसी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्या के संबंध में बात की थी। जिस पर अधीक्षण यंत्री एस बी सिदार ने व्यवस्था दुरूस्त करने का आश्वासन दिया था। मगर आज दूसरे दिन भी दफ्तर के बाहर लोगों की भीड़ बनी रही जिसकी वजह सिंगल विडों से काम होने को बताया जा रहा है।
हालांकि डिविजनल इंजीनियर नरेन्द्र राय ने दावा किया है कि उपभोक्ताओं के लिए आज एक अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है। वैसे भी इनदिनों अधिकांश ग्रामीण उपभोक्ता खेती किसानी में व्यस्त है, जिन्हें बिल सुधरवाने के नाम पर घंटों विभाग के दफ्तर में चक्कर काटना पड़ रहा है। ऐसे में स्पाट बिलिंग में लगे कर्मचारियोंं एवं विभागीय अमले को फिर से विचार करने की आवश्यकता है।
इंजीनियरों के व्यवहार को लेकर उपभोक्ताओं को शिकायत
क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं ने अकलतरा में पदस्थ जेई व एई के व्यवहार को लेकर शिकायत की है। जिनका कहना है कि उनके द्वारा लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किये जाने के साथ ही समस्या लेकर दफ्तर पहुंचने पर समाधान के बजाय रूखा व्यवहार कर लोगों की परेशानी बढ़ाई जाती है।
शिकायतों के बाद स्पाट
बिलिंग पर लगी रोक
अकलतरा क्षेत्र में स्पाट बिलिंग के दौरान लोगों से आ रही लगातार शिकायतें को लेकर विभाग ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। वहीं उपभोक्ताओं के बिलों का सुधार कार्य कराया जा रहा है। भीड़ की वजह से अतिरिक्त काउंटर लगाई गई है। शीघ्र ही लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
समस्या जल्द सुलझाएं- मंजू
इस संबंध में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं एआईसीसी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह ने विभाग पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि इनदिनों किसान खेतों में व्यस्त है ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा गरीब किसानों को अनाप-शनाप बिलिंग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बंद करे और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर ले। अन्यथा लोगों की समस्या को लेकर आंदोलन करने पार्टी को आगे आना पड़ेगा।


