उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
भगवान शिव की नगरी वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को आज लाखों देशी-विदेशी शिव भक्तों ने प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य शिवालयों में बाबा भोले का जलाभिषेक कर पूजा एवं दर्शन किया

वाराणसी। भगवान शिव की नगरी वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को आज लाखों देशी-विदेशी शिव भक्तों ने प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य शिवालयों में बाबा भोले का जलाभिषेक कर पूजा एवं दर्शन किया ।
उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी में भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल “काशी विश्वनाथ’ का लगभग दो लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक एवं पूजन-दर्शन किए।
पांच सोमवार वाले सावन माह के प्रथम सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए पिछले कई दिनों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।
कल रात हजारों की संख्या में कांवड़िये शिव की नगरी पहुंचकर कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजामों के बीच भोर से ही कांवड़ियों के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर. के. भारद्वाज ने बताया कि रात आठ बजे तक एक लाख तीस हजार श्रद्धालुओं ने प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन किये तथा उसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी था।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास कल देर रात से अपनी बारी आने के इंतजार में कतारों खड़े श्रद्धालु रिमझिम बारिश के बीच ‘हर-हर महादेव’, ‘बंम-बंम भोले’ के जयकारे लगाते रहे।
धर्मनगरी में कल रात से ही चारों तरफ बाबा भोले के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही।
ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट एवं अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु गंगा स्नान कर बाबा के दर्शन-पूजन करने पहुंचे।
मंदिर परिसर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है तथा पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक एवं पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं।
ऐतिहासिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा मारकणडे देव मंदिर सहित अनेक शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी हैं।
काशी प्रचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रात नौ बजे तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।


