सरधना क्षेत्र में बड़ा हादसा
मेरठ करनाल हाइवे पर रात करीब 11 बजे उनकी ट्रांसपोर्ट के दूसरे ट्रक चालक से रोहित शर्मा व नरेन्द्र की दबथुवा गांव में मुलाकात भी हुई थी

सरधना/मेरठ। मेरठ-करनाल हाइवे पर सरधना के निकट नानू गंगनहर पुल की दीवार को तोड़ते हुए एक ट्रक गंगनहर में समा गया। इस हादसे में चालक समेत दो लोग ट्रक के साथ ही डूब गए। देर शाम तक ट्रक को निकालने के प्रयास जारी थे। इस बीच ट्रक के साथ डूबे दोनों चालकों का यह घटना गुरुवार मध्य रात्रि करीब 11:30 बजे की बताई गई है।
मुरादनगर निवासी शैलेश चौधरी की मां दुर्गा के नाम से गाजियाबाद में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। इसी ट्रांसपोर्ट से उनका एक 16 टायरा ट्रक यमुनानगर हरियाणा से डस्ट भरने के लिए चला था। मालिक के मुताबिक इस ट्रक पर उसके ननिहाल के गांव बुड़सैनी जिला बागपत निवासी ममेरे भाई समान रोहित शर्मा व ग्राम वासम देवबंद सहारनपुर निवासी नरेन्द्र चालक थे। मेरठ करनाल हाइवे पर रात करीब 11 बजे उनकी ट्रांसपोर्ट के दूसरे ट्रक चालक से रोहित शर्मा व नरेन्द्र की दबथुवा गांव में मुलाकात भी हुई थी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने जीपीएस पर ग्रीन के बजाए पहले लाल व कुछ ही देर में नीला कलर देखा।
मालिक शैलेश ने बताया अनहोनी की आशंका के चलते वह अपने साथियों को लेकर वह तत्काल जीपीएस के अंतिम सिग्नल वाले स्पॉट मेरठ-करनाल हाइवे पर स्थित नानू गंगनहर के पुल पर पहुंचे। जहां मौजूद पुलिस पिकेट के जवानों से उन्हें जानकारी मिली कि रात करीब 11:30 बजे एक ट्रक गांव में नहर में पुल को तोड़ता हुआ गिर गया है। शैलेश चौधरी के अनुसार दोनों चालकों के परिजनों को सूचना देते हुए उसने तत्काल मेरठ जाकर के्रन आदि की व्यवस्था करने का प्रयास किया। लेकिन सुबह तक कोई क्रेन नहीं मिल पाई। सुबह दो हाइड्रा मेरठ से गंगनहर पहुंचे, लेकिन गंगनहर के पानी में पूरी तरह समा चुके ट्रक को निकालने में वह सफल नहीं हुए। इसके उपरांत शैलेश में गाजियाबाद से बड़ी के्रन मंगाने का काम पर शुरू किया। के्रन शाम तक गंगनहर पहुचं सकी। ट्रक में रस्सा बांधकर उसे निकालने के प्रयास बार- बार विफल हो रहे थे।


