9वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने स्कूल पर लगाया दबाव का आरोप
दिल्ली के एक नामी स्कूल की 9वीं की छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

नोएडा। दिल्ली के एक नामी स्कूल की 9वीं की छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में परिजन छात्रा को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida: 15-year-old allegedly committed suicide yesterday, family alleges it was due to low marks & harassment by teachers that led her to take this step. The girl was a 9th standard student at Ahlcon Public School in Delhi's Mayur Vihar, Phase-III. pic.twitter.com/2a65idq1k6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018
एलकोन इंटरनेशनल में पढ़ती थी छात्रा
एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर 52 डी 8० में राम राघव शाह परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी इशिका राघव शाह दिल्ली मयूर विहार स्थित ऐलकोन इंटरनेशनल स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार शाम परिजनों ने इशिका का शव पंखे से लटका देखा। परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने जांच के बाद इशिका को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में थी किशोरी
सुत्रों से पता चला है कि हाल में स्कूल में हुई परीक्षा में छात्रा के बेहद कम माक्स आए थे। जिसकों लेकर स्कूल टीचर ने छात्रा को बहुत डांटा था। साथ ही उसे स्कूल बदलने की बात कही थी। जिसके बाद से छात्रा डिप्रेशन में चल रही थी। कोतवाली सेक्टर 24 एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं दी है। अगर परिजन शिकायत करते हैं तो मामले की जांच की जाएगी।
परिवार ने लगाया स्कूल पर आरोप
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन ने छात्रा पर पढ़ाई का प्रेशर बनाया था। जिसके चलते उसने सुसाइड जैसा कदम उठाया। एसपी सिटी अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
पिता ने कहा कि टीचर करते थे जबरदस्ती
She told me her SST teachers touch her inappropriately, I said since I'm also a teacher I can say they can't do it,might be a mistake but she said, 'I'm scared of them,no matter how well I write they'll fail me.' Ultimately they failed her in SST. School killed her: Father #Noida pic.twitter.com/Cidqvfz0L1
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018


