Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रमंडल खेल: टेबल टेनिस स्पर्धा में पुरुषों ने भारत को दिलाया 9वां स्वर्ण
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में 9वां गोल्ड मेडल आ गया है

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में 9वां गोल्ड मेडल आ गया है। टेबल टेनिस स्पर्धा में पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल मैच में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से शिकस्त दी है।
CommonwealthGames2018: India defeat Nigeria 3-0 to win gold in Men's Team Table Tennis event #GC2018
— ANI (@ANI) April 9, 2018
इस जीत के साथ ही भारत के खाते में कुल 9 गोल्ड मेडल आ गए। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में अब तक भारत ने 9 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज के साथ कुल 18 मेडल हासिल कर लिए हैं।
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के पाचंवे दिन की शुरुआत में ही जीतू राय ने शूटिंग में भारत को 8वां गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके बाद पुरुष टेबल टेनिस टीम ने नाइजीरिया को हराकर 9वां स्वर्ण हासिल किया।
Next Story


