मध्यप्रदेश में 12965 हुए संक्रमितों में 9971 स्वस्थ
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 167 नए मरीज मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 12965 तक जा पहुंची है

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 167 नए मरीज मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 12965 तक जा पहुंची है, जिसमें से 9971 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 167 नए मरीज मिले, जिसमें सबसे अधिक राजधानी भोपाल में मिलें, जहां 40 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इसके अलावा इंदौर में 32 नए मामले मिले। वहीं, चार नई मौतें भी हुयी है। यहां इस बीमारी से अब तक 218 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं मुरैना में 18 मरीज मिलें, जो नए मरीज मिलने के मामले में तीसरे स्थान पर रहा।
इसी प्रकार उज्जैन में 3, बुरहानपुर में 1, जबलपुर में 6, ग्वालियर में 13, सागर में 9, खंडवा में 2, खरगोन में 5, देवास में 3, भिंड में 9, धार में 4, मंदसौर में 3, रायसेन में 1, बडवानी में 1, राजगढ़ में 2, शाजापुर में 2, छतरपुर में 1, दमोह में 1, टीकमगढ़ में 2, पन्ना में 1, सतना में 2, हरदा में 2, शहड़ोल में 1 नए मरीज मिले हैं। वहीं आज जो चार मौतें दर्ज की गयी है, वह इंदौर में हुयी है।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 167 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 9971 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसके बाद अब 2444 मरीज ही अस्पतालों में उपचाररत हैं।


