Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 991 नए मामले आए, कोई मौत नहीं
जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोविड के 991 नए मामले सामने आए। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस केंद्र शासित प्रदेश में किसी की कोविड से मौत होने की सूचना नहीं है

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोविड के 991 नए मामले सामने आए। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस केंद्र शासित प्रदेश में किसी की कोविड से मौत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 499 जम्मू संभाग से और 492 कश्मीर संभाग से हैं।
इस बीच, 418 मरीज--जम्मू संभाग से 43 और कश्मीर संभाग से 375 मरीज ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी पा गए।
इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 139,381 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 129,439 ठीक हुए हैं और 2,034 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या 7,908 है जिनमें से 2,788 जम्मू संभाग से और 5,120 कश्मीर संभाग से हैं।
Next Story


