राजस्थान में 98 हजार उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति पत्र लंबित
राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2016-17 में आक्षेपाें की पूर्ति के अभाव में 98 हजार छात्रवृति आवेदन पत्र लं

जयपुर । राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2016-17 में आक्षेपाें की पूर्ति के अभाव में 98 हजार छात्रवृति आवेदन पत्र लंबित हैं।
विभाग के निदेशक समित शर्मा ने बताया कि लंबित आक्षेपाें एवं कमियों की पूर्ति करने के लिए विद्यार्थियों तथा शिक्षण संस्थाओं को 30 जून 2018 तक का अंतिम अवसर दिया गया है, जिससे विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान स्तर पर लंबित आक्षेपों को दुरुस्त कर विभाग के स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों को भिजवाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हित को दृष्टिगत से ऐसे आवेदन पत्र जो विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर आक्षेप पूर्ति अथवा अन्य कारणों से लंबित हैं, उनकी कमियों को पूर्ति कर स्वीकृतिकर्ता अधिकारी को ऑनलाइन फारवर्ड करने हेतु 30 जून 2018 तक का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।


