Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक में कोरोना के 952 नए मामले
कर्नाटक में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कर्नाटक ने एक दिन में 952 नए मामले दर्ज किए, जिससे उसकी कोविड संख्या 9,19,496 हो गई

बेंगलुरु। कर्नाटक में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कर्नाटक ने एक दिन में 952 नए मामले दर्ज किए, जिससे उसकी कोविड संख्या 9,19,496 हो गई, जिसमें 11,271 सक्रिय मामले शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है, "पहले दिन में 1,282 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही राज्यभर में अब तक रिकवरी बढ़कर 8,96,116 हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 9 ने संक्रमण का शिकार होकर मरने वालों की संख्या 12,090 कर दी।"
Next Story


