दिल्ली आयोजन से उप्र लौटे 95 फीसदा लोगों की हुई पहचान
कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट के बीच उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन से लौटे 95 प्रतिशत लोगों की पहचान कर ली गई है

लखनऊ। कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट के बीच उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन से लौटे 95 प्रतिशत लोगों की पहचान कर ली गई है। अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह भी निर्देश जारी किया गया है कि जिन लोगों ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। हालांकि आयोजन से लौटे 95 प्रतिशत लोगों की पहचान कर ली गई है, केवल 10 से 12 लोगों की पहचान बाकी है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ को निर्देश जारी कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की घटना को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की घटना की समीक्षा के लिए आगरा, सहारनपुर व लखनऊ के अधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर स्थिति के विषय में जानकारी लेंगे।
उन्होंने बताया कि बरेली जिले में प्रशासनिक अफसरों के एक अमानवीय रवैये का वीडियो सामने आया है। बरेली में दूसरे जिलों से आए कुछ श्रमिकों पर एंटी लार्वा केमिकल छिड़कने की बात सामने आई है। मुख्यमंत्री ने इस कार्य की घोर निंदा करते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 102 व 108 डायल के कर्मचारियों के वेतन और मानदेय देने करने का निर्देश जारी कर दिया है, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।


