नासिक में कोरोना के 95 नये मामले
महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 95 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2252 हो गयी।

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 95 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2252 हो गयी।
जिला प्रशासन ने बताया कि यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 221 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 126 के नतीजे निगेटिव पाये गये, जबकि 95 कोविड-19 से संक्रमित पाये गये। जिला प्रशासन के अनुसार नये कोरोना संक्रमितों में से 61 नासिक ग्रामीण के तथा 31 नासिक शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सात लोगों की मौत हुई है , जिनमें से छह नासिक शहरी तथा एक मौत नासिक ग्रामीण क्षेत्र में हुई है। जिले में बुधवार को 142 लोग इस महामारी की चपेट में आए थे।
नासिक जिले में 67 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गयी है। इसके साथ ही जिले में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1413 हो गयी है।


