Begin typing your search above and press return to search.
इजरायल में कोरोना के 9367 नए मामले
इजरायल में कोरोना वायरस के सोमवार को 9367 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इसे संक्रमित मरीजों की संख्या 499362 हो गयी है

यरुशलेम। इजरायल में कोरोना वायरस के सोमवार को 9367 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इसे संक्रमित मरीजों की संख्या 499362 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इस दौरान 32 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 3695 हो गयी है जबकि गंभीर रुप से बीमार मरीजों की संख्या 1065 हो गयी है तथा फिलहाल यहां 1733 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
देश में 6459 और मरीजों के रोगमुक्त होने से इससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 424110 हो गयी है। इजरायल में फिलहाल कोरोना के 71557 सक्रिय मामले हैं।
Next Story


