Begin typing your search above and press return to search.
महाराष्ट्र में कोरोना के 9361 नए मामले, 190 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को 9361 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 190 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई

मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को 9361 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 190 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 लाख 72 हजार 781 हो गया जबकि इस बीमारी से मरने वालाें की संख्या एक लाख 17 हजार 961 हो गयी।
पिछले 24 घंटों के दौरान 9101 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिसे मिलाकर अब तक यहां 57 लाख 19 हजार 457 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं । राज्य में रिकवरी और मृत्युदर अभी क्रमश: 95.76 प्रतिशत तथा मृत्युदर 1.97 फीसदी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले एक लाख 32 हजार 241 रह गये हैं।
Next Story


