मराठवाड़ा में कोरोना के 925 नये मामले, 36 की मौत
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 925 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान महामारी के कारण 36 लोगों की मौत हो गयी।

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 925 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान महामारी के कारण 36 लोगों की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यूनीवार्ता द्वारा जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित औरंगाबाद में 181 नये मामले और नौ लोगों की मौत हुई। वहीं लातूर में 162 नये मामले दर्ज किये गये तथा 10 मरीजों की मौत, नांदेड़ में 154 नये मामले और चार की मौत, उस्मानाबाद 110 नये मामले सामने आये और तीन की मौत हुई। इसके अलावा जालना में 78 नये मामले तथा पांच की मौत, बीड में 171 नये मामले और दो की मौत, परभणी में 56 नये मामले और एक की मौत तथा हिंगोली में 43 नये मामले दर्ज किये गये तथा दो मरीज की मौत हुई।
इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,921 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 130 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.51 लाख हो चुकी है, जिसमें से 10.49 लाख लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 2.65 लाख सक्रिय मामले हैं जबकि 35,751 लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है।


