बिहार में 'भारत बंद' के दौरान शांति, अग्निपथ के विरोध में सरकारी संपत्ति नुकसान के आरोप में 922 गिरफ्तार
सेना भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को 'भारत बन्द' का बिहार में मिलजुला असर दिखा

पटना। सेना भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा सोमवार को 'भारत बन्द' का बिहार में मिलजुला असर दिखा। बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बंद के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। अग्निपथ योजना के विरोध में सबसे अधिक हिंसा बिहार में हुई है।
इधर, पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि 16 जून से अभी तक सरकारी सम्पत्ति को विनष्ट करने, आगजनी करने तथा तोड़-फोड़ के विरुद्ध पूरे राज्य में कुल 161 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इस दौरान कुल 922 अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है।
विभिन्न जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज प्राथमिकियों के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
राज्य में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्ध-सैनिक बलों की विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आम जनता से शान्ति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।


