मप्र में कोरोना के 921 नए मरीज, और 10 मौतें
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बीते 24 घंटों में सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बीते 24 घंटों में सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में कुल 921 नए मामले सामने आए हैं और फिर 10 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 33,535 हो गई। सबसे ज्यादा 7555 मरीज इंदौर में 7555 हैं। यहां 107 मरीज सामने आए हैं। वहीं भोपाल में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 158 मरीज सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 6627 हो गई है। ग्वालियर में भी बीते 24 घंटों में 129 मरीज मिले और यहां कुल मरीजों की संख्या 2431 हो गई है।
राज्य में मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों की अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई और कुल मौतों का ंआंकड़ा 886 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 315 मौतें इंदौर में हुई हैं। इसके अलावा भोपाल में अब तक 184 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 9099 है। अब तक 23550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज के मामले में भोपाल अव्वल है, जहां कुल 2264 मरीज सक्रिय हैं, वहीं इदौर में यह संख्या 2093 है।


