छत्तीसगढ़ में अब तक 916.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 916.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 916.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से आज 12 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1295.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 713.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक बलरामपुर में 878.9 मिमी, रायपुर में 762.2 मिमी, बलौदाबाजार में 848.3 मिमी, गरियाबंद में 824.1 मिमी, महासमुंद में 680 मिमी, धमतरी में 799.9 मिमी, बिलासपुर में 930 मिमी, मुंगेली में 843.3 मिमी, रायगढ़ में 782.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 927.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1116.5, दुर्ग में 861.4 मिमी, कबीरधाम में 719.9 मिमी, राजनांदगांव में 757.9 मिमी, बेमेतरा में 995.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
झमाझम बारिश से नदी नाले लबालब
प्रदेश के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश से नदी नाले फिर से लबालब हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश से जिंदगी थम गई। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई गाडिय़ां घंटों संडक़ों में फंसी रही।


