नासिक जिले में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 91 नये मामले
महाराष्ट्र के नासिक जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 91 नये मामलों का पता चलने से चिंता बढ़ गयी है|

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 91 नये मामलों का पता चलने से चिंता बढ़ गयी है|
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मरीजों की मौत हो गयी। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 469 हो गयी है। जिला सिविल अस्पताल के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की मौत हुयी है जिसमें दो लोग मालेगांव और एक व्यक्ति की मृत्यु नासिक में हुयी। मालेगांव में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हो गयी। प्रशासन ने अब जिले के ग्रामीण इलाके में कोरोना सक्रमितों की खोज शुरू कर दी है|
अब तक जिले में कुल 469 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं जिनमें 384 मालेगांव में, 21 नासिक शहर से, जिले के अन्य तालुका से 50 और अन्य जिले से 14 हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित से मरने वालों की संख्या 15 है जिनमें से 14 लोग मालेगांव शहर और एक नासिक शहर से है। अब तक जिले में कोरोना वायरस के 33 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 28 को मालेगांव शहर के जनरल अस्पताल से और पांच को जिला नागरिक अस्पताल नासिक से छुट्टी दी गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमित के 421 सक्रिय मामले हैं।


