Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 फीसदी लोग लगवा चुके कोरोना से बचाव का पहला टीका

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 फीसदी लोग लगवा चुके कोरोना से बचाव का पहला टीका
X

रायपुर। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में अब तक कुल एक करोड़ 28 लाख 25 हजार 432 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से एक करोड़ दो लाख 72 हजार 54 पहली डोज के रूप में और 25 लाख 53 हजार 378 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं। प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 462 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 386 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 51 हजार 984 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 43 लाख 93 हजार 222 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 46 हजार 229 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 32 हजार 109 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 12 हजार 920 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के दो लाख 62 हजार 120 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

तेजी से घट रहे एक्टिव केस,कोरोना संक्रमण की दर 0.25 फीसदी

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 6 अगस्त को 0.25 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 43 हजार 810 सैंपलों की जांच में 109 व्यक्ति संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से नीचे हैं। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.74 प्रतिशत तक है। प्रदेश के सात जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में 6 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1780 है।

प्रदेश में आज मिले 120 नए मरीज, 3 की मौत

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है अलग.अलग जिलों में मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है इसी बीच शनिवार को प्रदेश में 120 नए मरीजों की पहचान की गई है दूसरी ओर 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गइ राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 162 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं आज 120 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 10 लाख 3 हजार 78 हो गई है अब तक 9 लाख 87 हजार 804 मरीज स्वस्थ हुए है प्रदेश में अब तक 13 हजार 539 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 735 हो गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it