9 को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजॉल दवा
राजनांदगांव जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं को 9 फरवरी 2018 को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कृमि की दवा एल्बेंडाजॉल खिलाया जाएगा।

राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं को 9 फरवरी 2018 को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कृमि की दवा एल्बेंडाजॉल खिलाया जाएगा। इसके साथ ही कृमि की दवा खिलाने से छूटे बच्चों को 15 फरवरी 2018 को मॉप-अप दिवस पर कृमि की दवा एल्बेंडाजॉल खिलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि इसके अंतर्गत राजनांदगांव जिले में कुल 658481 बच्चों को एल्बेंडाजॉल दवा खिलाया जाएगा।
डॉ. चौधरी बताया कि कृमि नियंत्रण के दवा से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोत्तरी होने से स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के समस्त माता-पिता एवं अभिभावकों से अपने बच्चों को 9 फरवरी 2018 को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र ले जाएं। एवं स्कूल में लाकर कृमि नियंत्रण की दवा खिलाने की अपील की है।


