Top
Begin typing your search above and press return to search.

फ्रांस में 24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे 9 भारतीय

भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स, जिनमें बेंगलुरू के उल्लास नारायन और दिल्ली की अपूर्वा चौधरी भी शामिल

फ्रांस में 24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे 9 भारतीय
X

नई दिल्ली। भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स, जिनमें बेंगलुरू के उल्लास नारायन और दिल्ली की अपूर्वा चौधरी भी शामिल हैं, इस सप्ताहांत फ्रांस के अल्बी में आयोजित होने वाली आईएयू 24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश की चुनौती की अगुवाई करेंगे। उल्लास नारायन बेंगलुरू के एक दिग्गज धावक हैं और अभी वेंकूवर (कनाडा) में कार्यरत हैं। वह कुछ महीने पहले आयोजित 24 आवर स्टेडियम रन में 250.371 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप का टिकट हासिल करने में सफल रहे हैं।

महिलाओं में दिल्ली की अपूर्वा चौधरी ने 176.8 किलोमीटर के साथ भारत की टॉप कैंडीडेट के तौर पर इस रेस के लिए क्वालीफाई किया है।

भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। इन सबका चयन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किया है। ये आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रायोजित हैं। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस भारत में कई मैराथनों का आयोजन करता है और एनईबी स्पोर्ट्स को संचालित करता है।

भारतीय दल के साथ पांच सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ सफर करेगा। इनमें तीन अल्ट्रा मैराथन धावक और एक स्पोटर्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट शामिल हैं।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक रमन ने कहा, "आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में हम स्वस्थ और फिट जीवन की कामना करते हैं। अल्ट्रा रनिंग को समर्थन देना इसी मकसद की ओर हमारी प्रतिबद्धता है। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इस साल भारत का मजबूत प्रतिनिधिमंडल इस रेस में हिस्सा ले रहा है। हमें यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा परिणाम देगी और हमारे एथलीट कोचों, विशेषज्ञों की देखरेख में इस इवेंट के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।"

इस इवेंट में 45 देशों के टॉप मैराथन धावक और अल्ट्रा रनर्स हिस्सा लेंगे। इनमें महिला वर्ल्ड रिकार्ड धारी अमेरिका की केमिली हेरॉन भी शामिल हैं। इस इवेंट में जो धावक 24 घंटे में अधिक से अधिक दूरी तय करेगा, वह विजेता घोषित किया जाएगा।

उल्लास नारायन (250.37 किलोमीटर), सुनील शर्मा (215.6 किलोमीटर), बिनय शाह (222.240 किलोमीटर), कनन जैन (207.2 किलो मीटर) प्रणय मोहंथी (211.6 किलो मीटर) पुरुष टीम में शामिल हैं जबकि अपूर्वा चौधरी (176.8 किलो मीटर), हेमलता सैनी (172.3 किलो मीटर), प्रियंका भट (170 किलो मीटर) तथा श्यामला एस. (167.6 किलो मीटर) महिला टीम की सदस्य हैं।

एनईबी स्पोटर्स के नागराज अडीगा ने कहा, "भारत अल्ट्रा रनिंग के क्षेत्र मे तेजी से एक शक्ति बनता जा रहा है। हमारी टीम निश्चित तौर पर अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करेगी और यह भारत में इस खेल के लिहाज से काफी प्रगतिशील बात होगी। मैं देख रहा हूं कि भारतीय इस चैम्पियनशिप में नए रिकार्ड कायम करेंगे क्योंकि हम दो-तीन टीमों से दूरी के मामले में बराबरी पर हैं। हम देख रहे हैं कि आने वाले समय में हमारे और दूसरी टीमों के बीच की दूरी कम होगी।"

भारत ने 2017 में आईओयू इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया है। भारत ने दिसम्बर, 2018 में ताइपे में आयोजित एशिया ओसेनिया 24 आवर चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it