Begin typing your search above and press return to search.
स्पेन के मेजोर्का द्वीप पर अचानक आई बाढ़ से नौ की मौत, कई अन्य लापता
स्पेन के मेजोर्का द्वीप पर अचानक आयी बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है और कईं अन्य लापता हैं

मैड्रिड। स्पेन के मेजोर्का द्वीप पर अचानक आयी बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है और कईं अन्य लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद नदी के तटबंध के टूटने से पूर्वी शहर सैंट लॉरेंस डी कारडासार में कीचड़ युक्त पानी की लहरें घुस गयी ।
स्पेन की क्षेत्रीय सरकार ने कहा कि 400 आपातकालीन कर्मचारियों को लापता लोगों की तलाश और बाढ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगाया गया है। सेना ने बचाव कार्यों में मदद के लिए खोजी कुत्तों के साथ 100 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम छह लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। नदी के पानी के बहाव में कई वाहन बह कर दूर चले गये हैं।
पड़ोसी द्वीप इबीजा और फोरमेटेरा में भारी बारिश और तूफान की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की गयी है।
Next Story


