आंगनबाड़ी के 9 बच्चे रतनजोत का बीज खाकर बीमार
ब्लॉक मुख्यालय करतला के ग्राम चैनपुर के सौंरापारा मोहल्ले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के 9 बच्चे रतनजोत का बीज खाकर बीमार हो गए हैं

कोरबा। ब्लॉक मुख्यालय करतला के ग्राम चैनपुर के सौंरापारा मोहल्ले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के 9 बच्चे रतनजोत का बीज खाकर बीमार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे आंगनबाड़ी परिसर व आसपास में बच्चे घूम व खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चों ने आंगनबाड़ी परिसर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित रतनजोत के पौधे में लगे बीज को आपस में बांटकर खा लिया। बीज खाने के बाद उन्हें उल्टी व चक्कर महसूस हुआ। बच्चों को उल्टी करते देख सहायिका रामकुमारी राठिया ने बच्चों के परिजनों को सूचित किया।
कुछ ही देर में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। पीड़ित बच्चों को करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताया गया कि 108 संजीवनी एक्सप्रेस के करतला लोकेशन में नहीं होने से निजी वाहन से सबको अस्पताल लाया गया। एक साथ 9 बच्चों को बीमार देख स्वास्थ्य केंद्र में भी हड़कम्प मच गई थी।
चिकित्सकों एवं स्टाफ ने तत्काल उपचार प्रारंभ किया। बीज खाकर बीमार हुए अभिषेक पिता घनश्याम 6वर्ष, रीमा पिता सुरेश सारथी 4 वर्ष, चन्द्रभान पिता राधेश्याम राठिया 5 वर्ष, नीलिमा पिता संतराम राठिया 5 वर्ष, जितेश पिता श्याम कुमार राठिया 4वर्ष, साहिल पिता गोविन्दा राठिया 2.6 वर्ष, धनंजय पिता तालम सिंह राठिया 2.6 वर्ष, शिवरानी पिता गोविंदा राठिया 5 वर्ष, अर्जित कुमार पिता गजाधर नायक 2.6 वर्ष का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है।
इस सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमेश्वरी गबेल ने बताया कि वह साप्ताहिक रिपोर्ट देने के लिए सेक्टर बेहरचुआ गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।


