Top
Begin typing your search above and press return to search.

करेंट की चपेट में 9 मवेशियों की मौत

अम्बिकापुर के उदयपुर क्षेत्र के पास ग्राम रिखी में 11 केवी की विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से 9 मवेशियों की मौत हो गई

करेंट की चपेट में 9 मवेशियों की मौत
X

11 केव्ही विद्युत तार टूट कर गिरा, ग्राम रिखी की घटना
उदयपुर। अम्बिकापुर के उदयपुर क्षेत्र के पास ग्राम रिखी में 11 केवी की विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से 9 मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशियों के पैर, गर्दन, पूंछ और पेट जलने से मौत हुई है। हाई टेंशन तार के खंभो में किसी मे भी सपोर्टिंग तार नही है। खंभो के नीचे सीमेंट कांक्रीट भी नही है जिससे खंभे सीधे खड़े रह सके। इतना ही नहीं इसी जगह पर तीन खंभे और गिरने की कगार पर है, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या जानबूझ कर की गई गलती। बहरहाल 9 मवेशियों की जान जा चुकी है। गनीमत है कि यह घटना धान लगाने के समय नही हुई, वरना मवेशियों के साथ-साथ जन हानि की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि मृत 9 मवेशियो में सभी बैल है जो किसानों के नागर जोतने का काम करते हैं और धरतीपुत्र किसान को खेती करने के लिए सहायक होते है। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से इन मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगो का कहना है कि तार कल रात में ही टूटा था और रात से ही लो वोल्टेज की समस्या थी। वहीं इतने बड़े हादसे के बाद भी विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। विभाग की ओर से एक मेकैनिक मौके पर पहुंचा और वह भी घटना को देख कर वापस लौट गया।

बहरहाल प्रशासन की ओर से पटवारी मौके पर पहुुंच कर मुआवजा के लिए प्रकरण बना रहे है। गौरतलब है कि इसी हाईटेंशन लाइन के टूटने से पूर्व में भी दो बार दुर्घटना हो चुकी है और खेत में धान की फसल जल कर खाख हो गई थी।
कैसे गिरा तार

दरअसल 11 केवी तार की सप्लाई के लिए लगाये गए विशालकाय खम्भों को गिरने से रोकने के लिए टेंशन तार लगाकर खम्भे को सपोर्ट दिया जाता है जिससे तेज हवा से भी खम्भा ना गिरे, लेकिन यहां लगे खम्भों में टेंशन तार का सपोर्ट नहीं दिया गया है, जिससे यह खम्भा गिरा और एक बड़ी वारदात हो गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it