बीएसएफ ने की 85 करोड़ की हेरोइन बरामद
अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक तलाशी अभियान दौरान 17 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, 26 कारतूस, तीन मैगजीन और एक मोडिफाइड हथियार बरामद किया है

जालंधर । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी कर्मा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक तलाशी अभियान दौरान 17 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, 26 कारतूस, तीन मैगजीन और एक मोडिफाइड हथियार बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बीएसएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज यहां बताया कि सीमा पार से मादकपदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल के निर्देशानुसार सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जवानों ने सीमा के नजदीक कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। जवानों द्वारा इलाके की तलाशी लेने पर 17 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए।
कटारिया ने बताया कि बीएसएफ ने अब तक 221 किलो 305 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त 435 ग्राम अफीम, 19 हथियार, तीन मैग्जीन, 502 कारतूस, दस पाक मोबाईल फोन ओर छह हथगोले बरामद किए हैं। जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 66 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 31 पाकिस्तानी घुसपैठियों और पांच तस्करों को पकड़ा है तथा दो पाक तस्करों को मार गिराया गया है।


