बिहार में 84 कार्टन विदेशी शराब बरामद , 4 गिरफ्तार
बिहार में जमुई और वैशाली जिले से पुलिस ने 84 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया

पटना। बिहार में जमुई और वैशाली जिले से पुलिस ने 84 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जमुई से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के सोनो थाना के बटिया चेकपोस्ट से पुलिस ने आज 45 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर झारखंड के गिरीडीह से बेगूसराय ले जा रहे हैं। इसी आधार पर बटिया चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली। इस दौरान हरियाणा निर्मित 45 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत साढ़े चार लाख रुपया है।
मिनी ट्रक पर सवार शराब तस्कर बमबम सिंह , घूरन सिंह, अरविंद गोप और चालक धीरेन गोप को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
हाजीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार वैशाली जिले के विदुपुर थाना के विदुपुरपठानटोलाडीह गांव के निकट से पुलिस ने कल देर रात पिकअप वैन पर लदा 39 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।विदुपुरपठानटोलाडीह गांव के निकट वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते हीं पिकअप वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 39 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


