बिहार में अब 8,273 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 6,106 ठीक हुए
बिहार में बुधवार को और 223 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,273 तक जा पहुंची

पटना। बिहार में बुधवार को और 223 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,273 तक जा पहुंची। अब तक 6,106 मरीज इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा अब 55 हो चुका है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,106 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में 2,018 सक्रिय मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,75,103 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 55 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सिंह ने बताया कि तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य आए 5,174 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
इधर, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने अधिकारिक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है और सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बाहर से आए प्रवासी मजदूरों पर लगातार नजर रखे हुए हैं।


