अजमेर संभाग में कोरोना के 823 नए मामले, 14 लोगों की मौत
राजस्थान में अजमेर संभाग में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की अपेक्षा रिकवरी दर दोगुनी से ज्यादा रही है

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की अपेक्षा रिकवरी दर दोगुनी से ज्यादा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संभाग के चारों जिलों में आज 823 नये संक्रमित एवं 14 मृत्यु कारित हुए हैं जबकि 1890 रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए हैं।
संभाग के अजमेर में 301 नये पोजिटिव एवं तीन की मृत्यु, भीलवाड़ा जिले में 201 नये संक्रमित तथा पांच की मृत्यु, नागौर जिले में 156 एवं तीन की मृत्यु, टोंक जिले में 165 तथा तीन की मृत्यु रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। इसी तरह अजमेर में 451, भीलवाड़ा में 1213, नागौर में 98, टोंक में 128 रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए है।
अजमेर नगर निगम वार्ड 28 की भाजपा महिला पार्षद भारती जांगिड़ की आज अजमेर में कोरोना से मृत्यु हो गई। वे कई दिनों से जेएलएन अस्पताल में भर्ती रहकर कोरोना से जंग लड़ रही थी लेकिन अंततः आज जंग हार गई। उनकी मृत्यु से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित निगम में शोक है।


