फिजिकल कॉलेज मैदान को मल्टी स्टेडियम बनाने 8 करोड़ का प्रस्ताव
फीजिकल कालेज पेण्ड्रा के इस ऐतिहासिक मैदान को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के अनुरूप बनाया जायेगा

पेण्ड्रा। फीजिकल कालेज पेण्ड्रा के इस ऐतिहासिक मैदान को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के अनुरूप बनाया जायेगा जिसके लिये हमारी मांग पर षासन ने 8 करोड़ रूपये की लागत से मल्टी स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव बनाया है।
उपरोक्त उद्गार मरवाही विधान सभा के विधायक अमित जोगी ने अखिल भारतीय क्रिकेट टी-20 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किये। उन्होने कहा कि इस खेल मैदान में पिछले वर्ष कबड्डी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिससे भारत देष के सभी 29 राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि राज्य के लिये गौरव की बात है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के टीमों ने भाग लिया था परंतु विजेता का खिताब छत्तीसगढ़ की टीम को मिला।
अमित जोगी ने क्रिकेट के इतने बडे सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति कालोनी स्पोर्टिंग क्लब पेण्ड्रा एवं सभी सहयोगियों को बधाई दिया और उनसे अपेक्षा व्यक्त किया कि इसी तरह से खेल आयोजन के लिये लोग खुले दिल से सहयोग करते रहे जिससे कि पेण्ड्रा क्षेत्र के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेण्ड्रा का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आषीश रमेश केशरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी।
विशिष्ट अतिथि पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा गणेश जायसवाल ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिये उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा जल्दी जन सहयोग से मल्टी परपच स्कूल के खेल मैदान को अच्छे से अच्छा बना दिया जायेगा जिससे कि खिलाड़ियों को खेलने के लिये और अच्छा माहौल मिले।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से नागेंद्र सिह ठाकुर एवं सोनू वाधवानी ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपेंद्र बहादुर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश शिवदासानी, गोपाल अग्रवाल, प्राचार्य विजय तिवारी, संदीप जायसवाल, उपेंद्र बहादुर एवं सुनील गुप्ता मंचस्थ थे। कालोनी स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित इस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच का देखने के लिये मैदान में हजारों दर्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
राहुल स्पोर्टिंग क्लब भिलाई ने जीता फायनल
अखिल भारतीय टी-20 ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता पेण्ड्रा 2017 का फाईनल मैच सीसीसी भिलाई और राहुल स्पोर्टिंग स्पोटर््स भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें टास जीतकर राहुल स्पोर्टिंग भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनो पर आल आउट हो गई। इसमें सनी भाटिया ने शानदार 42 रनों और सुधांशु ने 40 रनों की पारी खेली। सीसीसी भिलाई ओर से रिकी और अत्री षर्मा ने 3-3 विकेट लिये। इस 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसीसी भिलाई की टीम मात्र 107 रनो पर ढेर हो गई।
सनी भाटिया इस फाईनल मैच के मैन आफ द मैच रहे। 72 रनो से जीत कर राहुल स्पोर्टिंग स्पोर्टस भिलाई इस प्रतियोगिता की विजेता रही जिसे मुख्य अतिथि मरवाही विधायक अमित जोगी के द्वारा विजेता की ट्राफी एवं 1,11,111 रूपये नगद तथा उप विजेता को ट्राफी एवं 55,555 रूपये नगद प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार सीसीसी भिलाई के अत्री शर्मा रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राहुल स्पोर्टिंग भिलाई के विशाल भारद्वाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आषीश, इमेर्जिंग प्लेयर वासुदेव बरेठ कोलोनी स्पोर्टिंग पेण्ड्रा, फेयर प्ले पीके अकादमी और बेस्ट क्षेत्ररक्षक बिन्नी को दिया गया।


