बुजुर्गों को मिलेगी 80 हजार की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा -रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड में बुजुर्गों को 80 हजार रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड में बुजुर्गों को 80 हजार रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की है।
डॉ.सिंह ने आज यहां रायपुर कलेक्टोरेट गार्डन में समाज कल्याण विभाग एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा बनायी गई पहली ‘बापू की कुटिया‘ का लोकार्पण करते हुए यह घोषणा की।
अभी स्मार्ट कार्ड पर 50 हजार रूपए की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सभी को मिल रही है।
उन्होने कहा कि बुजुर्गों को 30 हजार रूपए की अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा देने से लगभग 12 से 15 करोड रूपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा,जिसे राज्य सरकार वहन करेंगी।
उन्होने कहा कि बुजुर्गो के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी परिवार, समाज और सरकार की है। बापू की कुटिया बहुत अच्छी पहल है जहां हमारे बुजुर्गो को मनोरंजन के साथ ही एक स्वस्थ और सुखद माहौल मुहैया हो सकेगा।
उन्होने कहा कि इसी तरह की 100 कुटिया राजधानी रायपुर के विभिन्न उद्यानों में बनायी जाएंगी। जिनका संचालन एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने कलेक्टोरेट गार्डन में बनी बापू की कुटिया के संचालन के लिए इसकी चाबी खाना कोठी संस्था के पदाधिकारियों को प्रदान की।


