Top
Begin typing your search above and press return to search.

हर रोज भूखे रह जाते हैं दुनिया के 80 करोड़ लोग

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में पाया गया है कि दुनिया भर में हर दिन 1 अरब भोजन की थाली बर्बाद हो जाती है जबकि लगभग 80 करोड़ लोग भूखे रह जाते हैं

हर रोज भूखे रह जाते हैं दुनिया के 80 करोड़ लोग
X

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में पाया गया है कि दुनिया भर में हर दिन 1 अरब भोजन की थाली बर्बाद हो जाती है जबकि लगभग 80 करोड़ लोग भूखे रह जाते हैं.

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की फूड वेस्ट इंडेक्स 2024 रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 1.05 अरब टन भोजन बर्बाद हो गया. करीब 20 फीसदी भोजन कूड़े में फेंक दिया जाता है.

खेत में उपज से लेकर थाली तक पहुंचने तक 13 फीसदी भोजन बर्बाद हो जाता है. कुल मिलाकर उत्पादन प्रक्रिया के दौरान लगभग एक तिहाई भोजन बर्बाद हो जाता है.

खाने की बर्बादी वैश्विक त्रासदी

यूएन पर्यावरण कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक इंगेर ऐंडरसन ने कहा कि बाजार में उपलब्ध खाद्य उत्पादों का लगभग पांचवां हिस्सा बर्बाद हो जाता है. अधिकांश भोजन परिवारों द्वारा बर्बाद कर दिया जाता है.

उन्होंने खाने की इस बर्बादी को वैश्विक त्रासदी करार दिया. ऐंडरसन ने कहा, "भोजन की बर्बादी एक वैश्विक त्रासदी है. दुनिया भर में भोजन की बर्बादी के कारण आज लाखों लोग भूखे हैं. यह समस्या न केवल वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है.

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक भोजन घरों में बर्बाद होता है, जिसकी वार्षिक मात्रा 63.1 करोड़ टन है. यह बर्बाद हुए कुल भोजन का लगभग 60 प्रतिशत है. भोजन बर्बादी की मात्रा, खाद्य सेवा क्षेत्र में 29 करोड़ टन और फुटकर सेक्टर में 13.1 करोड़ टन है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में हर व्यक्ति सालाना औसतन 79 किलो खाना बर्बाद करता है. यह दुनिया के हर भूखे व्यक्ति को प्रतिदिन 1.3 आहार के बराबर है.

अमीर और गरीब देशों की समस्या एक जैसी

यूएनईपी 2021 से भोजन की बर्बादी की निगरानी कर रहा है. उसका कहना है कि समस्या अमीर देशों तक सीमित नहीं है. अनुमान है कि उच्च, उच्च मध्यम और निम्न मध्यम आय वाले देशों के बीच प्रति व्यक्ति वार्षिक खाद्य अपशिष्ट दर में केवल सात किलोग्राम का अंतर है.

शहरी और ग्रामीण आबादी के बीच भोजन की बर्बादी की दर में महत्वपूर्ण अंतर देखा गया है. उदाहरण के लिए मध्यम आय वाले देशों में ग्रामीण आबादी अपेक्षाकृत कम भोजन बर्बाद करती है. इसका एक संभावित कारण यह है कि गांवों में बचा हुआ भोजन जानवरों को खिलाया जाता है और उर्वरक के रूप में भी उपयोग किया जाता है.

रिपोर्ट भोजन की बर्बादी को सीमित करने के प्रयासों में सुधार करने और शहरों में उर्वरक के रूप में इसके उपयोग को बढ़ाने की सिफारिश करती है.

संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के तहत दुनिया का लक्ष्य 2030 तक बर्बाद होने वाले भोजन की मात्रा को आधा करना है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it