सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 105 शिकायतों में से 8 का हुआ निस्तारण
मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल ने जेवर व जिलाधिकारी ने दादरी में समाधान दिवस की अध्यक्षता की

ग्रेटर नोएडा। जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 105 शिकायतें दर्ज हुई। आठ शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने जेवर में पहुंचकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की।
जिसमें कुल 43 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए, ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, ए.डी.एम.(एल.ए.) बलराम सिंह, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे।
इसी प्रकार दादरी तहसील में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 59 शिकायतें आयी, जिसमें 8 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार की अध्यक्षता में कुल 03 शिकायतें दर्ज कराई गई।


